नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी का दल मध्यप्रदेश में कल ट्रेन में हुए विस्फोट मामले की जांच के लिए आज भोपाल पहुंच गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए के अधिकारी भोपाल से 60 किलोमीटर दूर शाजापुर जिले के जबरी रेवले स्टेशन के निकट हुए विस्फोट स्थल पर जा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि एनआईए अधिकारी मध्यप्रदेश पुलिस से बातचीत करके यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि उन्हें मिले सुराग विस्फोट के आतंकवादी हमला होने की पुष्टि करते हैं अथवा नहीं.
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कल कहा था कि प्रारंभिक जांच से लगता है कि यह विस्फोट आतंकवादी हमला है और घटना के पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए जांच चल रही है भोपाल उज्जन पैसेंजर ट्रेन में कल विस्फोट में कम से कम 10 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. मध्यप्रदेश महानिरीक्षक ने कहा था कि आईईडी के जरिए विस्फोट किया गया था.