कानपुर: 2016 में हुए प्रिंसिपल मर्डर केस में जांच के लिए एनआईए की टीम कानपुर पहुंच गई है. भोपाल ट्रेन विस्फोट कांड वाले आतंकियों ने प्रिंसिपल का कत्ल किया था. NIA की टीम घटना स्थल पर भी पहुंची.
प्रिंसिपल रमेश चंद्र शुक्ला का कत्ल कानपुर के चकेरी इलाके में किया गया था. जांच में पता चला कि ISIS के आतंकियों ने हथियारों की टेस्टिंग के लिए उनका मर्डर किया था. भोपाल में जब ट्रेन विस्फोट हुआ था तो पुलिस ने 4 आतंकियों को पकड़ा था.
विस्फोट का आरोपी सैफुल्लाह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था. वो कानपुर के जाजमऊ इलाके का रहने वाला था. उसकी मौत के बाद पिता ने उसके शव को लेने से भी इंकार कर दिया था. बताया जाता है कि वो आईएसआईएस के सुरासान मॉड्यूल का सदस्य था. लखनऊ में एटीएस ने उसे एनकाउंटर में मार गिया था.
- एमपी के शाजापुर में ट्रेन में धमाका हुआ था. शक की सुई सिमी पर जा रही थी लेकिन पता चला कि ये ISIS का काम है.
- ट्रेन धमाके के बाद सैफुल्लाह ने केरल में अपने आका से बात की थी और आईबी ने इस कॉल को इंटरसेप्ट भी कर लिया था.
- लखनऊ में एटीएस ने आतंकी सैफुल्लाह को मार गिराया था. उसके पास से विस्फोटक और हथियार आदि भी बरामद हुए थे.
- जांच में पता चला है कि आतंकियों के संपर्क सीरिया तक थे और ये लोग इंटरनेट के माध्यम से जुड़े हुए थे.