Mumbai: मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाइजीरियन ड्रग्स पेडलर ने मुंबई पुलिस के एक कर्मचारी के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में घायल पुलिस कर्मचारी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, इस मामले में आरोपी नाइजीरियन ड्रग्स पेडलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


तलाशी के दौरान संदिग्ध ने की थी धक्कामुक्की
दरअसल, मुंबई पुलिस को जानकारी मिली थी कि मुंबई के पायधूनी इलाके में स्थित धोबी स्ट्रीट के पास कुछ लोग ड्रग्स लेकर आने वाले हैं. इस सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची. सूत्रों ने बताया कि इसके बाद जब पुलिस ने संदिग्ध नाइजीरियन की तलाशी लेने के लिए गए, तब संदिग्धों ने पुलिस से धक्कामुक्की की. इतना ही नहीं, उसने अपने पास एक धारदार चाकू रखा था, जिसका इस्तेमाल कर उसने पुलिस पर हमला कर दिया. इस मामले में जख्मी पुलिस कर्मचारी का इलाज नायर अस्पताल में चल रहा है. उधर, आरोपी नाइजीरियन ड्रग्स पेडलर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच पड़ताल की जुट गई है.


ये भी पढ़ें- Mumbai Crime: मां को 23 साल की बेटी ने ही उतार दिया मौत के घाट, हत्या के बाद मार्बल कटर से किए पांच टुकड़े