नई दिल्ली: शैलजा मर्डर केस के आरोपी निखिल हांडा को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसके अलावा कोर्ट ने आदेश दिया है कि हर 24 घंटे में आरोपी निखिल हांडा का मेडिकल कराया जाए. जबकि आरोपी निखिल हांडा के वकील ने कोर्ट में पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी का मेंटली और फिजिकली टॉर्चर किया है.


आरोपी निखिल हांडा की 4 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद दिल्ली पुलिस ने उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने कोर्ट से कहा कि वारदात से जुड़ी हर एक चीज को बरामद कर लिया गया है लिहाजा, अब आरोपी की रिमांड की जरूरत नहीं है.


निखिल हांडा के वकील ने आरोपों को खारिज करते हुए कोर्ट को 6 पन्नों की मेडिकल रिपोर्ट दी. बहरहाल, पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी का हर 24 घंटे में मेडिकल कराने का आदेश दिया है. पुलिस नेदावा किया है कि उसने शैलजा मर्डर केस की जांच पूरी कर सभी जरूरी सबूत जुटा लिए हैं.


हत्या में इस्तेमाल चाकू मिला
दिल्ली पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस को निखिल हांडा के कपड़े भी मिल गए हैं जो उसने मर्डर के दौरान पहले थे. पुलिस के मुताबिक निखिल हांडा ने कपड़े और हथियार मेरठ रास्ते पर दौराला टोल से करीब 5 किलोमीटर आगे एक बाग में फेंक दिए थे.


क्या है पूरा मामला?
शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन से 400 मीटर दूर एक महिला की खून से लथपथ लाश मिली थी. लेकिन मामला एक्सीडेंट का नहीं था क्योंकि गले पर कट का निशान था. शाम होते होते पता चला कि मरने वाली महिला मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी हैं. पुलिस के सामने शैलजा के पति अमित द्विवेदी ने मेजर निखिल हांडा पर शक जाहिर किया. पुलिस ने मेरठ से निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया.