Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव हत्याकांड के एक और आरोपी और साहिल गहलोत के चचेरे भाई नवीन कुमार पर 2018 में यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था. जो दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात था. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. वेलेंटाइन डे (14 फरवरी) को दिल्ली के बाहरी इलाके मित्राऊं गांव में गहलोत के ढाबे के फ्रिज में 23 वर्षीय निक्की का शव मिला था. गहलोत ने कथित तौर पर 10 फरवरी को उसकी हत्या कर दी थी और उसी दिन दूसरी महिला से शादी कर ली थी.


कांस्टेबल के नाम 2018 में हुआ था मामला दर्ज
पुलिस ने गहलोत के पिता, उनके दो चचेरे भाइयों आशीष और नवीन (दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल) और दो दोस्तों, अमर और लोकेश को भी निक्की से छुटकारा पाने और उसकी शादी के लिए आगे बढ़ने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, 2018 में कंझावला थाने में नवीन कुमार के खिलाफ एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामले में चार्जशीट भी दाखिल की थी. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कैसे दागी पुलिस वाले को सेवा में बने रहने दिया गया और निलंबित नहीं किया गया. सूत्रों ने बताया, 'नवीन ने ही साहिल को सलाह दी थी कि सबूतों को पूरी तरह से मिटाकर कानून के शिकंजे से कैसे बचा जाए.'


एक अधिकारी ने कहा कि निक्की 10 फरवरी को किसी अन्य लड़की के साथ शादी नहीं करने की विनती कर रही थी. हालांकि, साहिल ने अपने पिता, दो चचेरे भाई और दो दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रची और उसे अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई. अधिकारी ने कहा, गहलोत ने योजना को अंजाम दिया और उसकी हत्या कर दी और उसी दिन अन्य सह-आरोपियों को इसके बारे में सूचित किया और फिर वे सभी शादी समारोह में गए.


ये भी पढ़ें: Sidhu Musewala Murder Case: एक दूसरे के जानी दुश्मन हैं लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना, जानें दोनों गैंगस्टर्स की कहानी