Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव ने आरोपी साहिल को मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन शेयर करने की दी थी धमकी, पुलिस कर रही पूछताछ
Nikki Yadav Murder Case: साहिल और निक्की दोनों ने अक्टूबर, 2020 में ग्रेटर नोएडा के एक आर्य समाज मंदिर में एक-दूसरे से शादी की, लेकिन उन्होंने अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया.
![Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव ने आरोपी साहिल को मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन शेयर करने की दी थी धमकी, पुलिस कर रही पूछताछ Nikki Yadav Murder Case Nikki threatened accused Sahil to share marriage certificate online police is Investigation Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव ने आरोपी साहिल को मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन शेयर करने की दी थी धमकी, पुलिस कर रही पूछताछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/6496bb69014218a1b837e0e68153fae81677046242158356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव हत्याकांड में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिर साहिल ने किन-किन वजहों से निक्की को मौत के घाट उतारने का फैसला किया. सूत्रों के मुताबिक आरोपी साहिल गहलोत ने पुलिस को बताया कि निक्की ने आर्य समाज मंदिर में हुई अपनी शादी के सर्टिफिकेट को सोशल मीडिया और उस महिला के परिवार के साथ शेयर करने की धमकी दी थी, जिसके साथ गहलोत की शादी होने वाली थी.
निक्की के पास था मैरिज सर्टिफिकेट
गहलोत पर अपनी पहली पत्नी निक्की यादव की हत्या करने, उसके शरीर को फ्रिज में रखने और फिर उसी दिन दूसरी महिला से शादी करने का आरोप है. साहिल और निक्की दोनों ने अक्टूबर, 2020 में ग्रेटर नोएडा के एक आर्य समाज मंदिर में एक-दूसरे से शादी की, लेकिन उन्होंने अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया. सूत्रों के मुताबिक, साहिल ने खुलासा किया कि निक्की के पास उनका मैरिज सर्टिफिकेट था, जो आर्य समाज मंदिर ने दिया था.
जब निक्की को साहिल के किसी और महिला से शादी करने के बारे में पता चला, तो उसने उससे उसका मन बदलने के लिए कहा और उसे धमकी भी दी कि वह शादी का प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर डाल देगी या उस महिला के परिवार को दे देगी जिससे वह शादी करने जा रहा है.
पिता और भाइयों के साथ मिलकर साजिश
निक्की यादव का शव वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) को दिल्ली के बाहरी इलाके मित्रांव गांव में गहलोत के ढाबे के फ्रिज में मिला था. उसने कथित तौर पर 10 फरवरी को उसकी हत्या कर दी थी और उसी दिन दूसरी महिला से शादी कर ली. पुलिस ने गहलोत के पिता, उनके दो चचेरे भाइयों आशीष और नवीन (दिल्ली पुलिस में एक कांस्टेबल) और दो दोस्तों, अमर और लोकेश को निक्की से छुटकारा पाने और दूसरी लड़की के साथ शादी करने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
एक अधिकारी ने कहा कि निक्की 10 फरवरी को किसी अन्य लड़की के साथ शादी नहीं करने की विनती कर रही थी. हालांकि, साहिल ने अपने पिता, दो चचेरे भाई और दो दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रची और उसे अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई. अधिकारी ने कहा, गहलोत ने योजना को अंजाम दिया और उसकी हत्या कर दी और उसी दिन अन्य सह-आरोपियों को इसके बारे में सूचित किया और फिर वे सभी शादी समारोह में गए.
ये भी पढ़ें - Nikki Yadav Murder Case: PM मोदी को चिट्ठी लिखने की तैयारी कर रहा निक्की यादव का परिवार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)