Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने कई अहम खुलासे किए हैं. इस हत्या के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें हत्या के आरोपी साहिल गहलोत के पिता भी शामिल हैं. साहिल के पिता को पुलिस ने साजिश में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.


विशेष सीपी क्राइम ब्रांच रविंदर यादव ने कहा कि पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान साहिल गहलोत से पूछताछ की गई थी. साहिल के पिता वीरेंद्र सिंह को तब गिरफ्तार किया गया जब पुलिस ने पाया कि वह जानता था कि उसके बेटे ने निक्की की कथित तौर पर हत्या कर दी थी. उन पर IPC की धारा 120B (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी साहिल गहलोत के दोस्त, चचेरे भाई समेत 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


सह-आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की


पुलिस ने कहा कि साहिल ने पहले योजना बनाई फिर  उसे अंजाम दिया. जब उसने निक्की की हत्या कर दी फिर अन्य सह-आरोपियों को इसके बारे में सूचित किया और वे सभी शादी समारोह में आगे बढ़े. सभी 5 सह-आरोपी (पिता, दो चचेरे भाई, आशीष और नवीन और दो दोस्त अमर और लोकेश) से पूरी तरह से पूछताछ की गई और उनकी भूमिका की पुष्टि और पता लगाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.






परिवार को साहिल और निक्की की शादी पसंद नहीं थी


समाचार एजेंसी ANI ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि साहिल का परिवार इस शादी से बिलकुल नाखुश था. पुलिस ने रिमांड के दौरान साहिल और निक्की के विवाह प्रमाण पत्र (Marriage Certificate ) भी बरामद किए हैं. 25 साल कि  निक्की यादव की उसके प्रेमी साहिल गहलोत द्वारा कथित तौर पर चार्जिंग केबल से गला घोंटकर हत्या करने के मामले में साहिल ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि 9 फरवरी की रात निक्की उसके साथ थी जिसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी.


ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली में पार्किंग विवाद के चलते बाप-बेटे को घर में घुसकर मारी गोली, इलाके में तनाव के बाद भारी पुलिसबल तैनात