निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन: नवजात बच्चे को ट्रेन में अनजान शख्स को देकर गायब हो गई महिला
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर दो-तीन दिन का एक नवजात बच्चा मिला है. जिसकी कहानी हैरत में डालने वाली है. हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से भोपाल जाने वाली ट्रेन में एक महिला ने नवजात बच्चे को अनजान शख्स के हाथो में देकर गायब हो गई. वो महिला उसकी मां थी या कोई और इसका पता पुलिस लगा रही है. फिलहाल बच्चे की हालत ठीक है और उसे डॉक्टरों की निगरानी में एम्स भेजा गया है.
इमरजेंसी खिड़की के पास बैठे शख्स को बच्चा दे गायब हो गई महिला
दरअसल बुद्धवार की रात करीब 9 बजे भोपाल जानें वाली ट्रेन खुलने के लिए तैयार थी. उस ट्रेन के जेनरल बॉगी में काफी भीड़ थी. उसी बॉगी में इमरजेंसी खिड़की के पास एक युवक बैठा था. ट्रेन खुलनें के 15-20 मिनट पहले एक महिला आई और उस युवक को बच्चे देकर बोली कि इसे संभालो मैं गेट से अन्दर आ रही हूँ. लेकिन वह अंदर नहीं आई और गायब हो गई.
यह भी पढ़ें: दरिंदगी : नाबालिगों के सीने पर लिखा 'मैं चोर हूं', मॉल में घुमाते रहे
पुलिस ने नवजात बच्चे को अपने संरक्षण में ले लिया
महिला के अचानक गायब हो जाने के बाद उस युवक नें इस बात की सूचना पुलिस को दी. निजामुद्दीन जीआरपी के एसएचओ प्रविण कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चे को अपने संरक्षण में ले लिया. ट्रेन खुलने तक दिल्ली पुलिस की पूरी टीम महिला को ट्रेन में ढूंढती रही. लेकिन काफी पड़ताल के बाद वो महिला नहीं मिली. स्थानीय थानें के एसएचओ ने दरियादीली दिखाई और इस बच्चे की देखरेख के लिए तुरंत एक महिला कॉंस्टेबल को उसके साथ लगा दिया. इसके साथ ही रेलवे चाइल्ड लाईन को भी इसकी सूचना दे दी.
जांच में जुटी पुलिस महिला को ढ़ूंढ़ रही है
अब पुलिस इस बात का पता लगाने में लगी है कि वह महिला कौन थी? हो सकता है कि यह काम अस्पतालों से बच्चे चुराने वाले गिरोह का हो और पकड़ने जाने के डर से इसे छोड़ दिया गया हो. फिलहाल दिल्ली पुलिस की टीम ने इस बच्चे को एम्स भेज दिया है. इसके अलावा सभी अस्पतालों में इस बच्चे की सूचना भी दे दी है. वहीं निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के चारो तरफ महिला की छानबीन शुरु कर दी गई है और भोपाल तक के सभी मुख्य स्टेशनों पर इस घटना की सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: लापता हुई मासूम बच्ची का नहीं मिला कोई सुराग, सड़क पर उतरा परिवार