लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) के कुलपति ने एक खास निर्देश जारी किया है. इसके अनुसार अब युनिवर्सिटी में शाम 6 बजे के बाद कोई महिला कार्मचारी नहीं रुकेगी. इसके साथ ही यदि किसी विशेष कार्य से किसी महिला कर्मचारी/अधिकारी को कैंपस में रुकना है तो उन्हें इसके लिए कुलपति कार्यालय से अनुमति लेनी होगी.



कुलपति कार्यलाय की तरफ से कहा गया है कि ये कदम महिला कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है. यूनीवर्सिटी के प्रवक्ता गोविंद पांडे ने कहा, ''हाल के दिनों में कैंपस के भीतर कई वारदातें हुई हैं और इसी से ही बचने के लिए कुलपति ने महिला कर्मचारियों से शाम छह बजे तक कैंपस खाली करने देने को कहा है.''


हालांकि, कुलपति के इस फैसले की जमकर आलोचना हो रही है. महिला कर्मचारियों ने इसे अपनी आजादी के खिलाफ बताया है.


सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसका निर्णय लिया गया है


कहा जा रहा है कि महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है. गौरतलब है कि महिला कर्मचारियों को कई बार देर शाम तक कार्य़ालयों में रुकना पड़ता था. इससे उनकी सुरक्षा को लेकर खतरा महसूस किया जाने लगा था. लेकिन, इस नए निर्देश के बाद अब किसी महिलाकर्मी को छह बजे के बाद नहीं रुकने दिया जाएगा.