नोएडा पुलिस-एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी बदमाश, कई संगीन मामले हैं दर्ज
गिऱफ्तार अपराधी मेहरगनी पर पर हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन धाराओं में मुकद्दमे दर्ज है. फिलहाल पुलिस उसके और भी आपराधिक इतिहास खंगाल कर ये जानने की कोशिश में लगी हुई है कि इसने और किन वारदातों को अंजाम दिया है.
नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार देर रात करीब 11 बजे थाना सेक्टर 24 पुलिस और एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर शातिर आपराधी मेहरगनी को धर दबोचा. पुलिस टीम और बदमाश की सेक्टर 54 के शहीद चमन पेट्रोल पम्प के पास जंगल में मुठभेड़ हो गई और वो पकड़ा गया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त गोली लगने के कारण घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अभियुक्त मेहरगनी पर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित है. इसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, 01 मोटर साइकिल एक बैग बरामद किया गया है. मेहरगनी राठ थाना क्षेत्र हमीरपुर का रहने वाला है.
नोएडा पुलिस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी गई है.
#CrackdownNoida#NoidaPolice ~ थाना सेक्टर-24 नोएडा व एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के उपरांत 50 हजार रूपये का इनामी शातिर बदमाश मेहरगनी गोली लगने से घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध पिस्टल, मोटर साइकिल व एक बैग बरामद।@Uppolice @dgpup @sspnoida pic.twitter.com/z7VYD7GAYd
— NOIDA POLICE (@noidapolice) November 20, 2019
नोएडा थाना 24 पुलिस और एसटीएफ की सयुंक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात 11 बजे चेकिंग अभियान शुरू किया. थोड़े समय ही बीता था कि मेहरगनी के वहां पहुंचने की सूचना पुलिस को मिली. उसके बाद टीम उसकी धर पकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी.
दोनों तरफ से फायरिंग हुई और जवाबी कार्रवाई में मेहरगनी के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिऱफ्तार कर लिया. पुलिस इसके और भी आपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस जुटी हुई है.
बीजेपी के कार्यकाल में ये कहना मुश्किल है कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़कें- अखिलेश यादव
उन्नाव के अधमरे किसान की सच्चाई जान प्रियंका गांधी को डिलीट करना पड़ा वीडियो
शिवपाल यादव ने फिर दिए एक होने के संकेत, 22 नवंबर को हो सकता है बड़ा एलान