Noida Murder: चोरी के संदेह में बहलोलपुर गांव में एक जिम मालिक और उसके दोस्त ने मिलकर 18 वर्षीय कर्मचारी को डंडों से पीटकर दूसरी मंजिल से फेंकने के आरोप में सोमवार (6 मार्च) को गिरफ्तार किया गया. युवक शिवा शर्मा को शनिवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था. पुलिस ने कहा कि एक दिन बाद उसकी मौत हो गई.
शिवा शर्मा के भाई की ओर से सेक्टर 63 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद दो आरोपियों नीरज यादव (बहलोलपुर गांव में जिम का मालिक है) और उसके दोस्त अरुण यादव को पकड़ने के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था. घटना के बाद से फरार चल रहे युवकों को सोमवार को बहलोलपुर स्थित एक हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. एसीपी -1 (मध्य नोएडा) अमित प्रताप सिंह ने कहा कि उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
शिवा जिम में एक क्लीनर के रूप में काम करता था
शिवा नीरज यादव की जिम में एक क्लीनर के रूप में काम करता था. वह अपने भाई और परिवार के साथ वह उसी मकान में रहता था जिसका मालिक नीरज यादव का दोस्त यानी दूसरा आरोपी भी है. शनिवार को शिवा के भाई ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें नीरज और उसके दोस्त अरुण यादव पर क्रूरता का आरोप लगाया गया. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने एक दिन पहले चोरी के संदेह में शिव की पिटाई की. दोनों आरोपी ने शिव पर दो बार हमला किया. शिवा खुद को बचाने के लिए इमारत की दूसरी मंजिल पर चला गया था लेकिन दो लोगों ने उसे पीछे से पकड़ लिया और नीचे सड़क पर फेंक दिया.
पीड़ित की इलाज के दौरान हुई मौत
गंभीर रूप से घायल शिवा को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उसे इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे ब्रेन-डेड घोषित कर दिया. एसीपी ने कहा कि नीरज और अरुण के खिलाफ धारा 302 (हत्या), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था. धारा 452 (घर में अनधिकार प्रवेश) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) भी लगी है.
पुलिस के मुताबिक जिम से बरामद सीसीटीवी कैमरे में कोई डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर नहीं मिला. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हो सकता है कि आरोपी ने शिवा के परिवार ने जब शिकायत दर्ज करवायी उसके बाद इसे नष्ट कर दिया हो. हालांकि आरोपी जिम मालिक का कहना है कि हमले से बचने के लिए शिवा दूसरी मंजिल से कूद गया था.
ये भी पढ़ें: Kozhikode Crime: 'साइनाइड किलर' के खिलाफ निचली अदालत के आदेश में दखल नहीं देगा केरल हाईकोर्ट