नोएडा: नोएडा के सेक्टर 110 के भंगेल गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने बैग छीनने का विरोध करने पर दो भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे एक शख्स की मौत हो गई. दोनों सगे भाई दिवाकर और मुकुल किराना व्यापारी थे और दुकान बंद कर रूपयों से भरा बैग लेकर जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उनका बैग छीनने की कोशिश की और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
इस बीच फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा होने लगे. हालांकि बदमाश चकमा देने में कामयाब रहे और रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. इस गोलीबारी में दिवाकर को दो से तीन गोली लगी. इसके बाद उसे पास ही के यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान दिवाकर की मौत हो गई. 22 वर्षीय दिवाकर भंगेल का रहने वाला था.
इस घटना से आस-पास के लोग बेहद गुस्से में थे. जब सूचना पाकर मौके पर पुलिस पंहुची तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया और पीसीआर में तोड़फोड़ की. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दे कर भीड़ को शांत कराया.
वहीं पुलिस अफसरों ने बताया कि वे पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर का इंतजार कर रहे हैं. उन्होेंने कहा कि तहरीर आने के बाद पुलिस कार्रवाई शुरू कर देगी, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.
ये भी पढ़ें:
यूपी पुलिस का बयान, 'लश्कर के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने का मिला आमंत्रण'