नोएडा: 26 जनवरी को देश गणतंत्र दिवस मनाने वाला है और पूरे देश में चौकसी बरती जा रही है लेकिन इसके बीच नोएडा में एक ऐसा मामला सामने आया है जो बेहद गंभीर है और चौंका देने वाला है. नोएडा के एक शख्स ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसे मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज भेजे जा रहे हैं जिनमें आतंकी बनने की अपील की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है.

क्या लिखा है मैसेज में?
इस मैसेज में लिखा है कि ओसामा बिन लादेन खुदा है और तुम जेहाद के लिए आतंकी बन जाओ. शैलेंद्र शर्मा को ऐसे मैसेज 10 जनवरी से आ रहे हैं. पहले तो उन्होंने इन मैसेज को इग्नोर किया लेकिन फिर लगातार मैसेज आए तो उन्हें गंभीरता का अहसास हुआ और वो पुलिस थाने पहुंचे.



क्या कहना है पुलिस का?
नोएडा के डिप्टी एसपी राजीव सिंह ने कहा कि सेक्टर 24 में मामला दर्ज किया गया है. संबंधित एजेंसियों को इस बात की सूचना दे दी गई है. फिलहाल पता चला है कि जिस नंबर से मैसेज किया जा रहा है ये दक्षिण भारत का नंबर है. पुलिस जांच कर रही है.

सोशल मीडिया के जरिए बरगलाने का प्रयास
गौरतलब है कि युवाओं को आतंकी सोशल मीडिया के जरिए गुमराह करने का प्रयास करते हैं. धीरे-धीरे उन्हें दंगे आदि से संबिधत सामग्री भेजी जाती है और माइंडवॉश किया जाता है. उन्हें मजहब के रास्ते पर चलने और जेहाद करने को कहा जाता है. कई बार युवा भटक भी जाते हैं.