नई दिल्ली/लखनऊ : नोएडा में इंटरनेट पर 'लाइक' से जुड़े 37 अरब के कथित घोटाले के बाद ऐसी ही एक और कंपनी सवालों के घेरे में है. निवेशकों ने कंपनी पर पैसे रोकने का आरोप लगाया है. लेकिन, कंपनी का कहना है कि ऐसा नोटबंदी के असर की वजह से हो रहा है.
यह भी पढ़ें : लाइक घोटाला : दिवालिया घोषित होकर गायब होने के फिराक में थी कंपनी
कंपनी के विज्ञापन शाहरुख और नवाजुद्दीन से करवाए गए
नोएडा सेक्टर-2 स्थित जिस कंपनी के विज्ञापन शाहरुख और नवाजुद्दीन से करवाए गए. उस कंपनी की इमारत के सामने है अपने पैसे मांगने वालों का मजमा लगा हुआ है. कंपनी है वेब वर्क ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड और धंधा है सोशल ट्रेडिंग का. इसकी वेबसाइट है addsbook.com .
यह भी पढ़ें : बुलंदशहर : भाई के हत्या के आरोप में रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम गिरफ्तार
Web Work भी सोशल ट्रेड की तरह काम करती है
दरअसल, Web Work भी सोशल ट्रेड की तरह काम करती है. बस फर्क इतना है कि वो खुद को उससे बेहतर बताती है. लोगों में काफी गुस्सा है और नोएडा की घटना के बाद से ही वे काफी डरे हुए हैं. अब देखना यह है कि इस जांच में क्या सामने आता है.
यह भी पढ़ें : गाजियबाद: स्कूल में 11वीं के छात्र ने दूसरे छात्र पर चलाई गोली, भाई से लड़ाई का लिया बदला
इसकी स्कीम कुछ ऐसी है :
- 5 हजार 750 रुपये लगाने पर 60 रुपए रोज़ाना
- ऐसे ही 11 हजार 500 रुपये लगाने पर 120 रुपए रोज़ाना
- 57 हजार 500 रुपए पर 750 रोज़ाना
- 1 लाख 15 हज़ार रुपए लगाने पर 1800 रुपए रोज़ाना की कमाई बताई जाती है
अपराध की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उसके मुताबिक इसके लिए नोटबंदी जिम्मेदार है
कंपनी का पेमेंट रुका हुआ है और उसके मुताबिक इसके लिए नोटबंदी जिम्मेदार है. बावजूद इसके सवाल कायम है कि क्या नोएडा के सेक्टर 2 से संचालित वेब वर्क नंबर 2 का खेल खेल रही है ?