Crime News: तिरुवनन्तपुरम में 22 वर्षीय युवती ने कथित तौर पर अपने प्रेमी को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया था. रविवार को पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया था. लेकिन उसने पुलिस स्टेशन में फर्श की सफाई के लिए रखा लिक्विड पीकर जान देने की कोशिश की.


पुलिस ने बताया कि हमें जब पता चला कि युवती ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है तो हमने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहां वह डॉक्टरों की निगरानी में है और अब उसकी स्थिति पहले से बेहतर है. पुलिस ने यह भी कहा कि युवती के ठीक होने के बाद उसको फिर हिरासत में लिया जाएगा.


जहर देकर की थी बॉयफ्रेंड की हत्या


आरोप है कि युवती ने अपने प्रेमी को जहर दे दिया था. वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन युवती तैयार नहीं थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस ने मीडिया को बताया कि युवती ने पूरा प्लान बना कर अपने प्रेमी को मौत के घाट उतारा था. महिला ने पहले उसे अपने घर बुलाया और उसको कीटनाशक का काढ़ा देकर मार डाला. मेडिकल कॉलेज में लगभग 10 दिन भर्ती रहने के बाल युवक ने 25 अक्टूबर को दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों का रिश्ता फरवरी में ही टूट गया था.


पुलिस ने कहा कि उसके दिए हुए बयानों में खुलासा हुआ कि युवती की किसी अन्य व्यक्ति से शादी तय हो गई थी. उसने लगातार विभिन्न तरीकों से प्रेमी को नजरअंदाज करने की भी कोशिश की थी, क्योंकि प्रेमी उससे रिश्ता तोड़ने को तैयार नहीं था, लेकिन युवती का हर प्रयास विफल हो चुका था. वहीं दूसरी ओर प्रेमी ने अपनी मौत से पहले प्रेमिका द्वारा जहर देने का कहीं आरोप नहीं लगाया है. 


माता-पिता भी हत्या में शामिल


लड़के के घरवालों ने अपने बेटे की हत्या के लिए युवती के परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवती ने ही उनके बेटे को मारने के लिए जूस में जहर मिला कर दिया था. बेटे के पिता ने मीडिया के सामने यह भी कहा कि युवती के माता-पिता भी हत्या में शामिल हैं.


यह भी पढ़े: Twitter Blue Tick: ब्लू टिक के लिए चार्ज लेने की खबरों पर आईटी राज्य मंत्री ने कहा-ट्विटर ने पुष्टि नहीं की