नई दिल्ली: यूपी के लखीमपुर खीरी में आज दिन भर कर्फ्यू रहा. पुलिस ने हिंसा के आरोप में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
कल तक चहलपहल वाले लखीमपुर की सड़कें सूनी, दुकानों पर ताला और चप्पे चप्पे पर पुलिस वाले दिखे. कल के हंगामे के बाद लखीमपुर में कर्फ्यू लगा है. लखनऊ से करीब सवा सौ किलोमीटर दूर लखीमपुर खीरी में बवाल वाट्सैप पर एक वीडियो को लेकर मचा.
आरोप है कि वीडियो में एक धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गई. जब खबर फैली तो लोगों का गुस्सा भड़क गया. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा तो पुलिसथाने पर भी पथराव हुआ. शाम तक इलाके में गोलियां चल पड़ी दो लोग घायल हुए. प्रशासन तुरंत हरकत में आया और इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया. वीडियो बनाने वाले लड़के पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
यूपी में फिलहाल विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. कल छठे दौर की वोटिंग होनी है. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि चुनाव के मैदान में ध्रुवीकरण की जो राजनीति हो रही है क्या उसका असर अब जमीन पर दिख रहा है?
लखीमपुर खीरी में आज दिन भर कर्फ्यू, आधा दर्जन लोग गिरफ्तार
एबीपी न्यूज
Updated at:
03 Mar 2017 08:25 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -