Idol Thief Gang: मंदिरों से गायब कर दी थीं 31 बेशकीमती मूर्तियां! पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंग, मास्टरमाइंड है फरार
Odisha Crime: पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने कुछ दिन पहले जाजपुर के दशरथपुर मंडल अंतर्गत हीरापुर गांव में एक मंदिर से भगवान कृष्ण, नरसिंह और राम लक्ष्मण तथा देवी सीता की मूर्तियां और आभूषण चोरी की थी.
![Idol Thief Gang: मंदिरों से गायब कर दी थीं 31 बेशकीमती मूर्तियां! पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंग, मास्टरमाइंड है फरार ODHISHA 4 people who stole idols arrested from Jajpur police recovered gun bike and 31 idols in odisha Idol Thief Gang: मंदिरों से गायब कर दी थीं 31 बेशकीमती मूर्तियां! पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंग, मास्टरमाइंड है फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/b4961a2a53294279b593c35867ffdf4b1677919482211398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Odisha Crime: ओडिशा के जाजपुर में पुलिस ने चार व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ ही मूर्ति तस्करी करने वाले एक अंतर-राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार लोगों में से तीन उत्तर प्रदेश के हैं, जबकि एक ओडिशा के बालासोर जिले का रहने वाला है. जाजपुर के पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि विभिन्न स्थानों पर छापे मारने के बाद गिरोह से जाजपुर जिले के विभिन्न मंदिरों से चोरी कुल 31 बेशकीमती मूर्तियां बरामद की गईं. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से एक बंदूक, गोला बारूद, मोबाइल फोन, कई उपकरण और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है. गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास चल रहे हैं.
मंदिर से चोरी हुई थीं भगवान की मूर्तियां
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने कुछ दिन पहले जाजपुर जिले के दशरथपुर मंडल अंतर्गत हीरापुर गांव में एक मंदिर से भगवान कृष्ण, नरसिंह और राम लक्ष्मण तथा देवी सीता की मूर्तियां चोरी की थी. इसके अलावा वे देवी-देवताओं के सोने तथा चांदी के आभूषण भी ले गए थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, चोरी की मूर्तियों और आभूषण की कीमत करीब एक करोड़ रुपये होगी.
गिरोह का मास्टरमाइंड फरार
पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने बताया कि हाल के महीनों में जिले के विभिन्न मंदिरों से कीमती मूर्तियों की चोरी होने के बाद गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए एक विशेष दल गठित किया गया था. उन्होंने कहा कि एक खुफिया सूचना के आधार पर हमने विभिन्न स्थानों पर छापे मारे और गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ लिया है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
गिरोह का मास्टरमाइंड फरार है. यह मूर्तियों की चोरी करने वाला एक अंतर-राज्यीय गिरोह है. उनके पास से हीरापुर में रघुनाथ जी मंदिर और कृष्ण चंद्रपुर मंदिर से चोरी की सभी मूर्तियां बरामद कर ली गयी हैं. इसके अलावा सिद्ध बालादेवजी मंदिर में हुई चोरी में भी उनकी संलिप्तता का पता चला है. पुलिस को संदेह है कि यह गिरोह राज्य के अन्य जिलों में भी मूर्ति चोरी के मामलों में शामिल है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)