शर्मनाक : महिला टीचर को स्कूल में घुसकर पीटा, महिलाओं ने मुंह में लगाई कालिख
भुवनेश्वर : उड़ीसा में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक महिला स्कूल शिक्षक को अपमानित किया गया है. उसकी पिटाई की गई और इससे भी मन नहीं भरा तो उसके मुंह पर कालिख पोतकर उसे घुमाया गया. बालसोर जिले के रमूना ब्लॉक के पनापरिया गांव में कृष्णा चंद्र एमई स्कूल में यह घटना हुई है.
अभिभावकों में ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं
गुस्से में अभिभावकों ने शिक्षक के चेहरे को काला कर दिया और गांव में घुमाया. अभिभावकों में ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं. महिलाएं कृष्णाचंद्र यूपी स्कूल में घुस गईं और महिला शिक्षिका के साथ हाथापाई कर चेहरे को स्याही से काला कर दिया.
शिक्षिका 70-75 छात्रों का एक झूठा रिकॉर्ड बना देती थी : आरोप
अभिभावकों का आरोप है कि भोजन 10-12 छात्रों के लिए तैयार होता था, मगर शिक्षिका 70-75 छात्रों का एक झूठा रिकॉर्ड बना देती थी. पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और अभिभावकों के साथ बातचीत की. इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.