भुवनेश्वर : उड़ीसा की भुलियातिक्रा रेलवे मालगोदाम से दर्दनाक खबर है. यहां सेल्फी के जुनून ने छात्र की जान ले ली. इंजीनियरिंग स्टूडेंट राजपाल गौरव सेल्फी लेने के लिए ट्रेन की बोगी पर चढ़ गया था. सेल्फी के चक्कर में वो भूल गया कि उसके ऊपर हाईटेंशन वायर है, जिसमें हर वक्त मौत का करंट दौड़ता रहता है.


उड़ीसा : कालाहांडी में लड़की ने किया छेड़खानी का विरोध, मनचलों ने जिंदा जलाया


उसका हाथ हाईटेंशन वायर से जा टकराया और फिर मौत हो गई

राजपाल गौरव ने जैसे ही सेल्फी के लिए अपना सेलफोन ऊपर किया, उसका हाथ हाईटेंशन वायर से जा टकराया. बिजली के तारों से इतना जोरदार झटका लगा कि वो बेजान होकर पटरियों के बीच जा गिरा. हालांकि, उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.


सनसनीखेज हत्या : मृतक डाक्टर के बिजनेस पार्टनर थे यूपी बीजेपी अध्यक्ष मौर्य 


खौफनाक हादसे की ये न पहली तस्वीर है और न ही आखिरी


सेल्फी के चक्कर में खौफनाक हादसे की ये न पहली तस्वीर है और न ही आखिरी. इससे पहले मुंबई में भी एक नौजवान इसी तरह हाईटेंशन वायर की चपेट में आकर अपनी जान से हाथ धो बैठा था. ऐसी घटनाएं हर बार ये सोचने पर मजबूर करती हैं कि आखिर नौजवान सेल्फी के लिए कब तक जान देते रहेंगे.


पुस्तक मेले में 'चोरों' का आतंक, प्रकाशकों को लग रहा लाखों का चूना