जम्मू : पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ और अमान्य किए गए नोट बरामद किए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कल कुंजवानी चौक के पास एक ट्रक को पकड़ा और 10 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किए.


वाहन से 10 लाख रूपए के अमान्य किए गए 500 रूपए और 1,000 रूपए के नोट बरामद किए गए. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह खेप दक्षिणी कश्मीर से लिया था और यह जम्मू पहुंचाना था.


इस बीच एक अन्य घटना में पुलिस ने अरनिया के सालहर क्षेत्र में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर प्रतिबंधित सीरप की 20 बोतलें तथा टिकिया आदि बरामद की. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ हो रही है. इस मामले में अन्य गिरफ्तारी भी हो सकती है.