हापुड़: शादी में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत 4 लोग घायल
शादी समारोह में हुई फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि एक बच्चे सहित चार लोगों गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में बेखौफ बदमाशों में पुलिस का कोई खास नजर नहीं आ रहा है. ताजा मामला थाना धौलाना क्षेत्र के उदयरामपुर नगला गांव का है, जहां बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने एक शादी समारोह में पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से दूल्हे के चाचा की मौके पर ही मौत हो गई और बारात में आए 5 लोग गोली लगने से घायल हो गए.
अचानक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से लोगों में हड़कंप मच गया. बदमाशों ने वहां 10 राउंड से भी ज्यादा गोलियां चलाईं. एक बच्चे समेत 4 बाराती गोली लगने से घायल हुए हैं, बच्चे की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है और उसे गाजियाबाद अस्पताल में रेफर किया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए हालांकि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
One dead and four injured after unidentified miscreants open fired at a wedding function in Hapur. Police says,"prima facie it appears to be a case of personal rivalry. Injured persons have been admitted to hospital." (24.11) pic.twitter.com/O1h6J6ZDsD
— ANI UP (@ANINewsUP) November 24, 2019
बता दें थाना धौलाना क्षेत्र के गांव उदयरामपुर नगला में रहने वाले विजय की दो बेटियों की बारात फरीदाबाद के सूरजपुर से आई थी, शादी समारोह कार्यक्रम चल रहा था तभी कुछ नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और बरात में ताबड़तोड़ फायरिंग करनी चालू कर दी.
घायलों को गाजियाबाद व दादरी के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस खा कहना है कि रंजिशन यह हमला हुआ है और इसकी जांच की जा रही है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने 10 दिग्गज नेताओं को पार्टी से निकाला, ये है वजह
महाराष्ट्र जैसा ही हाल 1989 में उत्तर प्रदेश में हुआ था, जानें क्या था पूरा मामला
यूपी: इटावा में खुला एनिमल सफारी पार्क, 200 रुपए का है एंट्री टिकट