नई दिल्ली/मंगलुरू : करोड़ों का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले दो पूर्वोत्तर निवासियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों ने मंगलुरू की रहने वाली एक महिला को कथित तौर पर विदेशी मुद्रा और महंगे उपहार देने का लालच देकर ठगा है. महिला से इन्होंने कथिततौर पर 21 लाख रुपये ऐंठ लिए हैं.
डिसूजा की ओर से उल्लाल पुलिस थाने में शिकायत लिखाई गई थी
पुलिस ने बताया कि वायलेट डिसूजा की ओर से उल्लाल पुलिस थाने में शिकायत लिखाई गई थी. शिकायत के अनुसार उसे रॉयल बैंक आफ स्काटलैंड, नई दिल्ली के नाम से एक मेल मिली. जिसमें उसे मंहगे उपहार और विदेशी मुद्रा देने का प्रस्ताव दिया गया था. जबकि उसे इस प्रक्रिया में होने वाला खर्च देना था.
यह भी पढ़ें : 'टोकन' काउंटर से ही पीछे पड़ जाती हैं मेट्रो की 'चोरनियां', यात्रा से पहले बरतें ये सावधानियां
इसके बाद डिसूजा को उसके मोबाइल पर एक फोन भी आया
इसके बाद डिसूजा को उसके मोबाइल पर एक फोन भी आया. जिससे उसे इस प्रस्ताव पर भरोसा हो गया. उसने फोन पर बताये गये खाता नंबर पर 21 लाख 58 हजार 200 रुपये भेज दिये. बाद में महिला को इस बात का आभास हुआ कि उसके साथ ठगी की गयी है. 31 मई को पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी.
पता चला कि आरोपियों ने ठगी के लिये एक फर्जी बेवसाइट बनायी है
पुलिस ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपियों ने ठगी के लिये एक फर्जी बेवसाइट बनायी है. उल्लाल पुलिस थाने के निरीक्षक के आर गोपीकृष्णन की अगुवाई में एक दल गठित किया गया. जिन्होंने आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने 10 जून को मिजोरम के लल्थान माविया और मणिपुर के खुप बोह को दिल्ली के विकासपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें : मेट्रो की 'लेडी पॉकेटमार' : 90 % चोरियों में महिला गैंग, 8 स्टेशनों पर पलक झपकते हाथ साफ