नई दिल्ली/इस्लामाबाद : जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद को लाहौर में नजरबंद किया गया है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की सरकार उसके संगठन को लेकर भी कोई अहम फैसला ले सकती है. गौरतलब है कि कुख्यात हाफिज के संगठन को पाक सरकार ने अभी तक बैन नहीं किया है. जबकि, हाफिज की आतंकी गतिविधियां दुनिया के सामने खुल कर आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : जिंदगी के रंगमंच पर मौत की 'दस्तक', थम गए थिरकते कदम
संघर्ष विराम उल्लंघन के लिए उकसाता रहता है
जमात उद दावा (जेयूडी) का प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों को जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के लिए और संघर्ष विराम उल्लंघन के लिए उकसाता रहता है. इसके साथ ही वह कई बार देश की सीमा के आसपास भी सक्रिय रहता है. कश्मीर में मारे गए आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद अशांति फैलाने में उसकी मुख्य भूमिका रही थी.
यह भी पढ़ें : सूरत में 'बछड़े का सिर' मिलने के बाद तनाव, पथराव और आगज़नी
मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज पाक में खुलेआम घूमता
26/11 (मुंबई हमले) का मास्टरमाइंड हाफिज पाक में खुलेआम घूमता है. उसके खिलाफ कई सबूत भारत की ओर से पाकिस्तानी सरकार को दिए गए हैं. लेकिन, पाकिस्तान की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अब देखना यह है कि पाक की ओर से जो ताजा कदम उठाया गया है उसे वहां की सरकार कहां तक पहुंचाती है.
यह भी पढ़ें : फेसबुक पर 'लाइव' हुआ था 'गैंगरेप', तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार