Terrorist Ashraf News: आतंकी अशरफ ने खोली PAK की पोल, पूछताछ में किए ये खुलासे
Pakistani Terrorist Ashraf: दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में इस आतंकी ने पूछताछ में पाकिस्तान और आईसीआई की पोल खोलकर रख दिया है. अशरफ ने बताया कि 2009 के जम्मू ब्लास्ट में उसका हाथ था.
Terrorist Ashraf: दिल्ली के लक्ष्मी नगर से गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद अशरफ (Pakistani Terrorist Ashraf) ने अब तक कई अहम खुलासे किए हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की गिरफ्त में इस आतंकी ने पूछताछ में पाकिस्तान और आईसीआई (ISI) की पोल खोलकर रख दिया है. अशरफ ने बताया कि 2009 के जम्मू ब्लास्ट (Jammu Blast) में उसका हाथ था. उसने आईसीआई के एक अधिकारी के कहने पर ये हमला किया था.
पाकिस्तानी आतंकी ने अब तक की पूछताछ में किया ये खुलासा
1- साल 2009 में जम्मू में बस स्टैंड पर किया था ब्लास्ट. हमले में 3-4 लोगों की मौत हुई थी. ये हमला ISI के अफसर नासिर के कहने पर किया था.
2- आतंकी अशरफ ने खुलासा किया कि उसमे साल 2011 में दिल्ली हाई कोर्ट रेकी की थी. धमाका करने के लिए 2 पाकिस्तानी आए थे, जिसमें से एक का नाम गुलाम सरवर था.
3- अशरफ ने जम्मू कश्मीर में सेना के 5 जवानों की बेरहमी से हत्या की बात कही है.
4- अशरफ ने खुलासा किया कि ISI के अफसर नासिर के कहने पर वह कई बार जम्मू-कश्मीर में हथियार सप्लाई करने गया था.
5- ISI अफसर से बात हमेशा e-mail के जरिए होती थी. ईमेल में ड्राफ्ट में मैसेज छोड़ा जाता था.
इंडिया गेट और लाल किले की भी की थी रैकी
अशरफ ने पूछताछ में बताया कि उसने इंडिया गेट और लाल किले की भी रैकी की थी. पूछताछ में उसने करीब ऐसी 10 जगहों की रेकी करने की बात कबूल की है. ये सभी रैकी कई साल पहले करने की बात कर रहा है. वहीं, गिरफ्तार आतंकी की निशानदेही पर पुलिस ने दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके से हथियार बरामद किए हैं. जिन्हें यमुना किनारे बालू में दबाया हुआ था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इसकी निशानदेही से एके-47, मैगज़ीन, एक हैंड ग्रेनेड, 2 सॉफिस्टिकेटेड पिस्तौल और करीब 110 राउंड कारतूस बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें-