चंडीगढ़ : हरियाणा के पंचकूला में बेखौफ बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. तीन सशस्त्र बदमाशों ने आज हवा में गोलियां चलाई और एक अस्पताल में कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों पर लाल मिर्च पाउडर फेंका. इस दौरान वे एक विचाराधीन कैदी को भगा कर फरार हो गए.
उन्होंने कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों पर लाल मिर्च पाउडर फेंका
पुलिस अधिकारियों के अनुसार लूट के एक मामले में आरोपी विचाराधीन कैदी दीपक कुमार और एक अन्य कैदी मोहित को अंबाला जेल से इलाज के लिए जनरल अस्पताल लाया गया था. पुलिस ने बताया कि तीन बदमाश अस्पताल में आए और उन्होंने कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों पर लाल मिर्च पाउडर फेंका.
यह भी पढ़ें : सहारनपुर: मदद का 'हाथ' मांगने गई नाबालिग बनी हवस का शिकार
हवा में गोली चलाई और कैदी को हिरासत से मुक्त करा लिया
अभी कोई कुछ समझ ही पाता कि बदमाशों ने हवा में गोली चलाई और कैदी को हिरासत से मुक्त करा लिया. उन्होंने बताया कि दूसरा विचाराधीन कैदी अभी हिरासत में है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'तीन सशस्त्र लोगों ने पुलिसकर्मियों पर लाल मिर्च पाउडर फेंका. गोलियां चलाई. विचाराधीन कैदी को छुड़ाने के बाद फरार हो गए. पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया और उनके बीच झड़प भी हुई.'
इस झड़प में तीन नर्सों समेत पांच लोग बेहोश हो गए
पुलिस ने बताया कि इस झड़प में तीन नर्सों समेत पांच लोग बेहोश हो गए और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि झड़प में एक कांस्टेबल से हाथापाई भी की गई है. इस घटना के बाद पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठे हैं. इसके साथ ही बदमाशों का ये बेखौफ अंदाज पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती भी है.
यह भी पढ़ें : PHOTO दार्जिलिंग हिंसा : IRB ऑफिसर पर 'खुखरी' से हमला, गुस्साए लोगों ने वाहनों में आग लगाई, पुलिस से झड़प