(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राम रहीम की राजदार हनीप्रीत की दोपहर दो बजे कोर्ट में पेशी, रिमांड मांगेगी हरियाणा पुलिस
जेल में बंद राम रहीम की करीबी हनीप्रीत ने एबीपी न्यूज़ के कैमरे पर अपनी बेगुनाही का दावा किया. हनीप्रीत ने कहा कि उस पर लगा हर इल्जाम झूठा है और राम रहीम के साथ उसका बाप-बेटी का रिश्ता है.
नई दिल्ली: हरियाणा पुलिस की गिरफ़्त में आई राम रहीम की करीबी हनीप्रीत की पूरी रात हवालात में गुज़री. पंचकूला के सेक्टर 23 थाने में पुलिस ने हनीप्रीत से सख्ती से पूछताछ की. बताया जा रहा है कि इस दौरान वे कई बार रो पड़ी. हनीप्रीत ने एबीपी न्यूज़ के कैमरे के सामने ये दावा भी किया कि उस पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं.
हनीप्रीत की आज दो बजे पंचकूला कोर्ट में पेशी होगी. इस दौरान हरियाणा की पुलिस रिमांड मांगेगी.
बता दें कि जेल में बंद राम रहीम की करीबी हनीप्रीत ने एबीपी न्यूज़ के कैमरे पर अपनी बेगुनाही का दावा किया. हनीप्रीत ने कहा कि उस पर लगा हर इल्जाम झूठा है और राम रहीम के साथ उसका बाप-बेटी का रिश्ता है.
पंचकूला के सेक्टर-23 थाने में हनीप्रीत से सवालों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. हनीप्रीत से सच उगलवाने के लिए हरियाणा पुलिस ने स्पेशल टीम बनाई है जिसकी कमान आईजी ममता सिंह संभाल रही हैं. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर 38 दिन हनीप्रीत कहां छिपी रही और इस दौरान किन-किन लोगों से उसकी मुलाकात हुई.
थाने में कुछ ऐसे कटी हनीप्रीत की रात
थाने में हनीप्रीत को खाने में दाल और दो रोटियां दी गईं. हनीप्रीत ने खाना खाया और फिर थाने के एक कमरे में काफी देर तक अकेली रही. इस बीच हनीप्रीत की मेडिकल जांच करने के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी अस्पताल पहुंची. लेकिन इस टीम में कोई भी महिला डॉक्टर नहीं थी. ऐसे में हनीप्रीत ने मेडिकल जांच करवाने से इनकार कर दिया.
गिरफ़्तारी के बाद पुलिस हनीप्रीत से कड़ाई से पूछताछ कर रही है ताकि हरियाणा में हुई हिंसा की साज़िश को पूरी तरह बेनकाब किया जा सके. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान हनीप्रीत कई बार रो भी पड़ी.