पंचकूला: हरियाणा के जींद से बैंक धोखाधड़ी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर 16 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है. पंचकूला की साइबर पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है. अब पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जांच में लगी हुई है. कुछ और गिरफ्तारियां भी इस मामले में हो सकती हैं.
निजी बैंक की शाखा से यह करोड़ों कमाने की साजिश
पुलिस के अनुसार यूपी के कानपुर में स्थित एक निजी बैंक की शाखा से यह करोड़ों कमाने की साजिश रची गई थी. आरोपियों ने पहले खाते से जुड़े ईमेल की जानकारी निकाली और फिर ओटीपी के लिए नया नंबर वहां अपडेट कर दिया. अभी वो फंड ट्रांसफर का इंतजार ही कर रहे थे कि पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.
पुलिस का कहना है कि इनके बारे में जानकारी तब मिली जब वो निष्क्रीय पड़े एक खाते के जरिए पैसे की धोखाधड़ी का प्रयास कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि अभी एक अन्य शख्स की तलाश चल रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.
कई नंबरों और खातों की जांच करते-करते पुलिस हुई सफल
अधिकारियों के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक बंद खाते से पैसे निकालने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टेक्निकल सर्विलांस लगा दिया और आरोपियों की तलाश शुरू हो गई. कई नंबरों और खातों की जांच करते-करते पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई.
अपराधी अपने काम में लगभग सफल ही हो गए थे. उन्होंने सारी प्रक्रिया पूरी कर ली थी और चंद ही समय में उनके अलग-अलग खातों में पैसा पहुंच जाना था. हालांकि इसके 48 घंटे का वेटिंग पीरियड था और यही समय पुलिस के लिए वरदान साबित हो गया. इसी दौरान पुलिस ने जींद के एक गांव में इनकी लोकेशन का पता लगा लिया और इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें:
रात के अंधेरे में अपने ही परिवार पर किया हथौड़े से हमला, मां-भाई की जान ले ली
फिल्मी कहानी जैसी है जोधपुर जेल ब्रेक की घटना, असल में अपनों ने ही झोंकी 'धूल'