पारस मल लोढ़ा को पांच दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेजा गया
चेन्नई: कोलकाता के उद्योगपति पारस मल लोढ़ा को एक कोर्ट ने पांच दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया. लोढ़ा ने कथित रूप से कोयला खनन के मशहूर व्यवसायी जे. शेखर रेड्डी को बैन कर दिए गए नोटों को 2000 रूपये के नए नोट से बदलने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
प्रिंसिपल सेशन कोर्ट जज एम. नजीर अहमद ने ईडी को अनुमति दी है कि वह लोढ़ा से पांच दिनों तक पूछताछ कर सकती है. ईडी के वकील ने हिरासत की मांग करते हुए दलील दी थी कि अन्य आरोपियों के नाम का पता लगाने के लिए लोढ़ा की हिरासत जरूरी है.
लोढ़ा को मुंबई से 21 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और बाद में दिल्ली की एक कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने लोढ़ा सात दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था. ट्रांजिट वारंट मिलने के बाद ईडी लोढ़ा को चेन्नई ले आयी. वह पिछले सप्ताह दो दिन सीबीआई की हिरासत में भी थे.