नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री के पास से कारतूस मिले हैं. बरामदगी के बाद सुरक्षा एजेंसियों के हाथपांव फूल गए. उसके पास से तीन कारतूस बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि वह बागडोगरा की फ्लाईट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था. जांच के दौरान उसके हैंडबैग से यह बरामदगी हुई है. उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.


आरोपी के पास से तीन कारतूस बरामद किए गए हैं. जांच में पुलिस का कहना है कि उन कारतूसों के बारे में आरोपी कुछ बता नहीं सका. साथ ही उसके नाम से कोई लाइसेंसी हथियार भी नहीं है. यही कारण है कि पुलिस यह जानना चाहती है कि वह किस मकसद से कारतूस लेकर जा रहा था. अब पुलिस उसके परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.


गौरतलब है कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं. पिछले साल कुल 51 यात्रियों को बुलेट्स के साथ पकड़ा था. इसमें से कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने गलती से बैग में गोलियां रख ली थीं. पुलिस ने सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा किया था. साथ ही उन्होंने यात्रा से भी रोक दिया गया.


पुलिस बार बार इस संबंध में जानकारी देती है कि यह एक गैर जमानती अपराध है. एयरपोर्ट पर अपने सामान में गोली या बंदूक ले जाना वर्जित है. पुलिस का यह भी कहना है कि हर साल दिल्ली एय़रपोर्ट पर 50 से 100 ऐसे मामले दर्ज किए जाते हैं. पुलिस का कहना है कि ज्यादातर तो ऐसे ही लोग होते हैं जिनके पास लाइसेंसी बंदूक है और गलती से बैग में कारतूस लेकर चले आए.


यह भी पढ़ें: 


70 साल की महिला की गलाकाट कर हत्या, कल्याण के अपार्टमेंट में मिला शव


स्पेशल डीजीपी पर शारीरिक उत्पीड़न का मामला दर्ज, महिला आईपीएस ने की थी शिकायत