पणजी: कर्नाटक के रहने वाले एक यात्री को 2000 रूपये के नये नोटों में कथित तौर पर 4.76 लाख रूपये की नकदी के साथ गोवा हवाईअड्डे पर एक्साइज एंड कस्टम्स के अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया.


एक्साइज एंड कस्टम्स के अधिकारी ने वास्को में को बताया, ‘‘यात्री को प्रस्थान द्वार पर जांच के दौरान नकदी के साथ पाया गया. उसने हाथ में ले जाने वाले बैग में जींस में 2000 रूपये के 238 नोट छिपाकर रखे थे.’’ यात्री की पहचान का अब तक खुलासा नहीं किया गया है.


उन्होंने कहा, ‘‘भटकल के रहने वाला यात्री सुबह के समय एक फ्लाइट से शारजाह जाने वाला था तभी उसे हिरासत में लिया गया.’’ साथ ही कहा कि जांच की जा रही है.