फ्लाइट अटेंडेंट को यात्री ने बनाया बंधक, बदला गया फ्लाइट का रूट
अधिकारियों ने उस घटना को ‘‘गैरकानूनी दखल’’ बताया जिसके बाद सुबह दस बजे विमान को झंगझाऊ शहर में उतारा गया. विमान संख्या 1350 के सभी यात्री और क्रू सदस्य इससे सुरक्षित उतरे.
बीजिंग: बीजिंग की ओर जा रहे एयर चाइना के एक विमान का मार्ग बदलकर आज उसे मध्य चीन की ओर भेजा गया क्योंकि एक यात्री ने फाउंटेन पेन को हथियार की तरह इस्तेमाल करते हुए एक फ्लाइट अटेंडेंट को बंधक बनाने की कोशिश की थी. देश के सिविल एविएशन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने उस घटना को ‘‘गैरकानूनी दखल’’ बताया जिसके बाद सुबह दस बजे विमान को झंगझाऊ शहर में उतारा गया. विमान संख्या 1350 के सभी यात्री और क्रू सदस्य इससे सुरक्षित उतरे.
विमान ने हुआन प्रांत के चांगशा शहर से सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरी थी और इसे बीजिंग में सुबह 11 बजे उतरना था.
चीन के सिविल एविएशन प्राधिकरण ने अपनी वेबसाइट पर एक वक्तव्य में कहा कि एक पुरूष यात्री ने एक फ्लाइट अटेंडेंट को बंधक बना लिया जिसके बाद विमान का मार्ग परिवर्तित किया गया। इसके अतिरिक्त और कोई जानकारी नहीं दी गई.