चंडीगढ़ : जिले के काब्रच्छा गांव की छतीस बिरदारी के ग्रामीणों ने बैठक करने डीजे पर पाबंदी का फैसला किया. इसे बजाने पर 21 हजार रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता सरपंच वेदप्रकाश ने की. बैठक में सर्वसम्मति से गांव में डीजे पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया.


पंचायत के फैसले का उल्लंघन करने वाले पर 21 हजार रूपये का जुर्माना लगाने का फैसला लिया. ग्रामीणों ने कहा कि विवाह, परिवार में किसी खुशी के अवसर पर डीजे पर देर रात तक गाने तेज आवाज में बजाए जाते है. डीजे पर शराब के नशे पर डांस करने वालों के बीच आपस में झगड़ा हो जाता है.

कई बार डीजे को बंद करने को लेकर झगड़ा तक हो जाता है. इस तरह की घटनाएं न हो इसके लिए गांव की पंचायत में डीजे पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही डीजे में ऐसे तरह के बूफर आदि इस्तेमाल में लाए जाते हैं जिससे आसपास के घरों के शीशे तक हिलने लगते हैं.