मुंबई: सीबीआई ने एक स्थानीय कोर्ट में कहा कि शीना बोरा हत्या मामले में आरोपी पूर्व मीडिया मुगल पीटर मुखर्जी अप्रैल, 2012 में अपनी पत्नी इंद्राणी के साथ मुंबई नहीं आए क्योंकि उन्हें आशंका थी कि इससे अपराध में उनकी संलिप्तता का पता चल जाएगा.


कोर्ट में शीना हत्या मामले में आरोप तय करने के लिए दलीलों पर सुनवाई चल रही है. अभियोजन पक्ष के वकीलों भरत बादामी और कविता पाटिल ने कहा कि इंद्राणी 23 अप्रैल, 2012 को मुंबई आयी थीं. पीटर तीन दिन बाद आए क्योंकि उन्हें आशंका थी कि हत्या के बारे में कभी भी पता चला तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है और यह देखा गया था कि वह उस समय इंद्राणी के साथ थे.


बादामी ने कहा कि इस बीच इंद्राणी जो भी कदम उठा रही थी, वह पीटर को उनकी जानकारी दे रही थी.