पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक व्हाट्सअप ग्रुप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक तस्वीर डाले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से सुनगढ़ी थाने में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया गया है कि व्हाट्सअप के एक ग्रुप में एक शख्स ने पीएम को लेकर बेहद आपत्तिजनक पोस्ट डाली. इस तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गयी है.
इस संबंध में ग्रुप एडमिन ने सफाई देते हुए बताया कि उनके द्वारा संचालित व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट डाले जाने के बाद उन्होंने अमरिया थाने में तहरीर दी थी. जिसके बाद आपत्तिजनक तस्वीर डालने वाले को उन्होंने तुरंत अपने ग्रुप से हटा भी दिया है.
इस घटना से नाराज बीजेपी और हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आगाह किया है कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये नहीं तो वे सड़कों पर उतरेंगे.