Pilibhit Obscene Dance: यूपी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के फिजा नगरा गांव के ग्राम प्रधान सहित चार लोगों के खिलाफ कथित रूप से एक अश्लील डांस कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. ग्राम रक्षक महेंद्र पाल द्वारा दर्ज मामले में शिकायत पर कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान छेड़ा लाल और उनके साथियों रामपाल, ब्रज नंदन और विकास कुमार ने संयुक्त रूप से 24 फरवरी को रात 11 बजे अपने घरों के बाहर किया था.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के फिजा नगरा गांव के एक ग्रामीण जिनका नाम ब्रज नंदन बताया जा रहा है, 24 फरवरी को उनके बेटे के जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा था. उसी दौरान उन लोगों ने अश्लील डांस कार्यक्रम का भी आयोजन किया था. इस दौरान ग्रामीणों को यह ठीक नहीं लगा और उन लोगों ने पुलिस के पास जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करने कि बात कही.
आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज
पाल ने दावा किया कि यह कार्यक्रम ब्रज नंदन के बेटे के जन्म का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया गया था. लेकिन इस घटना से स्थानीय लोगों में गुस्सा फैल गया. स्टेशन हाउस अधिकारी ब्रजवीर सिंह ने कहा कि आरोपियों पर आईपीसी की धारा 294 (सार्वजनिक स्थान के पास कोईअश्लील गाना गाना या सुनाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा, मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Belgium Mother: पांच बच्चों की हत्यारी मां, 16 साल बाद मिली इच्छामृत्यु, जानें पूरा मामला