नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी से झपटमारी करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के मुताबिक, दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए 700 पुलिसकर्मी लगाए गए थे.
सूत्रों ने कहा, पर्स छीने जाने की घटना सामने आने के बाद नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट पुलिस के साथ साथ स्पेशल स्टाफ, क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल भीं बदमाशों की तलाश में जुट गयी थी. सूत्र ये भी बताते हैं कि सभी यूनिट इस कोशिश में थी की हाई प्रोफाइल मामले में बदमाशों को वो पकड़ सके. क्योंकि इस वारदात से जहां पुलिस की बहुत फजीहत हो रही थी, वहीं जो यूनिट बदमाशों को पकड़ती उसको कमिश्नर से शाबाशी मिलनी तय थी.
नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट जहां ये वारदात हुई थी वहां की पूरी फोर्स को बदमाशों की तलाश में लगा दिया गया था. करीब 20 टीम बनाई गयी. कई नए व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाये गए. जिसमें सीसीटीवी फुटेज सभी पुलिस कर्मियों को भेजी गयी. मुखबीर को एक्टिव किया गया. सूत्रों का कहना है कि इस तरीके से देखा जाए तो सैकड़ो पुलिस कर्मी इस मामले को सुलझाने में जुट गए थे.
उत्तर दिल्ली पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया कि 21 साल के गौरव उर्फ नानू को सोनीपत से उसके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया, जबकि बादल (22) को शाम में सुल्तानपुरी से बंदी बनाया गया. पुलिस ने बताया कि गौरव दिल्ली के सदर बाजार का रहने वाला है लेकिन कभी-कभी यहां नबी करीम में रहता था.
शनिवार को हुई थी घटना
प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी दमयंती बेन मोदी शनिवार सुबह जब ऑटो रिक्शा से उतर रही थीं, तभी दो लोगों ने उनका पर्स और दो मोबाइल फोन उनके हाथ से छीन लिया. उनके पर्स में 56,000 रुपये नकद थे. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो अज्ञात झपटमारों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. बाद में दोनों झपटमारों की पहचान कर ली गई थी.
उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में गुजराती समाज भवन के सामने शनिवार सुबह सात बजे जब दमयंती बेन मोदी ऑटो से उतरीं तो स्कूटर पर सवार दो लोगों ने उनका पर्स छीन लिया. इसमें उनके दो फोन, नकदी, कुछ कागजात और अन्य सामान था. वह अमृतसर से दिल्ली आई थीं और शाम में उनकी अहमदाबाद की उड़ान थी.
अधिकारी ने बताया कि 56,000 रुपये, कलाई की घड़ी, दस्तावेज बरामद कर लिए गए हैं. गौरव की रिश्तेदार के घर से स्कूटर को भी जब्त कर लिया गया है. वह घटना के बाद उनके यहां चला गया था. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से दोनों की पहचान की गई थी.