कोटा: शिक्षानगरी कोटा के बहुचर्चित मां बेटी हत्याकांड के एक साल पुराने मामले में दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है. पॉक्सो कोर्ट ने घटना के दो दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है. कोर्ट ने सजा के साथ दोनों दोषियों पर 80-80 हजार का जुर्माना भी लगाया है.


स्पेशल पब्लिक प्रोसेक्यूटर धीरेंद्र चौधरी ने बताया कि एक साल पहले कोटा के स्टेशन इलाके में एक मां और बेटी की घर में घुस कर हत्या कर दी गई थी. जिस वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया मां और बेटी घर में अकेली थीं. इस मामले में फरियादी ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि जब वो घर पहुंचे घर पर सन्नाटा था. अंदर जाकर देखा तो उनकी बहू और पोती खून से लतपत पड़ीं थी. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शुरुआती जांच की.


इस मामले की जांच में सामने आया कि नौकर ने ही इस पूरी वारदात को अपने साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था. इस मामले में विशिष्ट न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा की अदालत ने फैसला सुनाते हुए आरोपी मस्तराम और लोकेश को फांसी की सजा सुनाई है. साथ ही दोनों पर 80-80 हजार का जुर्माना भी लगाया है.


ये भी पढ़ें


बेटा नहीं हुआ तो पति ने पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक, पुलिस ने किया गिरफ्तार


महाराष्ट्र: झगड़े के दौरान दामाद ने सास को मारी गोली, पत्नी से मिलने गया था ससुराल