बस से दिल्ली आकर चुराता था बाइकें, 20 सेकेंड में खोल लेता था ताला
दिल्ली पुलिस ने लूट के 400 से ज्यादा मामलों में वांछित चल रहे 34 वर्षीय एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की 12 मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने लूट के 400 से ज्यादा मामलों में वांछित चल रहे 34 वर्षीय एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की 12 मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं.
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) ओमवीर सिंह ने कहा, "उत्तर प्रदेश के मेरठ में लोहिया नगर में रहने वाला आरोपी मोहम्मद इमरान अपने घर से दिल्ली आकर मास्टर चाबी से व्यावसायिक परिसरों की पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिलें चुराता था. वह अक्सर एक दिन में एक से ज्यादा वाहन चुराता था."
पुलिस के मुताबिक इमरान को एक बाइक चुराने में करीब 20 सेकेंड का वक्त लगता था.
पुलिस ने बताया कि इमरान बस से दिल्ली आता था और बाइक चुरा कर वापस लौट जाता था. वह बाइक चुरा कर किसी दूसरी पार्किंग में खड़ी कर देता था. आम तौर पर पुलिस चोरी की बाइक को पार्किंग में नहीं ढूंढती है. इसलिए वह कभी पुलिस की पकड़ में नहीं आया.
इमरान इन बाइकों को मेरठ में बेच देता था. मेरठ के अलावा इन बाइकों को वह और कहां बेचता था इस बात की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, "इसकी गिरफ्तारी होने के बाद अब तक मोटर वाहन चोरी के 21 मामले खुल गए हैं." उन्होंने कहा कि इमरान ने लूट के 400 से ज्यादा मामलों में अपनी भूमिका स्वीकार की है.