मुंबई: मुंबई पुलिस ने 27 साल की स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस और मॉडल कृतिका चौधरी की हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कृतिका का शव 12 जून को उपनगरीय अंधेरी में उसके किराए के एक अपार्टमेंट में मिला था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “इस मामले में हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्हें एक अदालत में पेश किया जाएगा.” इन दोनों लोगों को गिरफ्तार किये जाने के साथ ही पुलिस ने मामले को सुलझा लेने का दावा किया है.
अधिकारी ने बताया कि शुरूआत में पुलिस ने दुर्घटनावश मौत रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज किया था. हालांकि, बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सिर में गंभीर चोट लगने के कारण कृतिका की मौत हुई. इसके बाद धारा 302 के तहत एक मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड के हरिद्वार की रहने वाली कृतिका ने कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘रज्जो’ में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी. उसने कुछ टीवी धारावाहिकों में भी काम किया था.
मामले की जांच के दौरान अंबोली पुलिस ने कृतिका के परिवार के सदस्यों, दोस्तों, परिजनों के साथ उसके परिचितों से पूछताछ की थी. पुलिस ने दावा किया कि जहां पर कृतिका रहती थी उस हाउसिंग सोसाइटी के वॉचमैन ने उन्हें बताया कि पीड़िता का शव मिलने से कुछ दिन पहले उसके साथ दो लोगों को परिसर में प्रवेश करते हुए देखा गया था.
इसके बाद पुलिस ने उन दो लोगों की तलाश शुरू की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कृतिका शादीशुदा थी लेकिन अपने पति से अलग रह रही थी.