नई दिल्ली: एक साल पहले हुई टिक टॉक स्टार मोहित मोर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों को पंजाब के एक गांव से पकड़ा है. मोहित की पिछले साल 21 मई को नजफगढ़ में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


पुलिस ने इस मामले एक गैंग के शार्पशूटर विकास और रोहित डागर को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर मोहित की हत्या के मामले में शामिल होने का आरोप है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पहले हि गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया था कि उसने इस हत्या की साजिश दो दोस्तों के साथ मिलकर रची थी.


पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी विकास कई मामलों में वॉन्टेड चल रहा था. इस पर हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, फिरौती जैसे कई मामले चल रहे थे. आरोपी विकास पर एक लाख 20 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था. वहीं दूसरे आरोपी रोहित डागर पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था.


दिल्ली पुलिस (स्पेशल सेल) डिप्टी कमिश्नर संजीव कुमार यादव ने बताया कि आरोपी विकास अपने साथी के साथ लॉकडाउन में पंजाब के लोहागढ़ में छुपा हुआ था. पुलिस ने छापा मारकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि आरोपियों से मिली जानकारी के बाद दिल्ली के मिलाकपुर इलाके एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही हैं.


मोहित मोर पेशे से जिम ट्रेनर था. साथ ही टिक टॉक पर वीडियो भी बनाता था. मोहित के टिक टॉक पर पांच लाख फॉलोअर्स थे. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर मोहित को तीन हजार लोगों ने फॉलो कर रखा था.


ये भी पढ़ें


दिल्ली: हत्या के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचकर पति ने बताया, 'मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है'

महाराष्ट्र: नहीं थम रही हैवानियत, नागपुर में शख्स ने चॉकलेट का लालच देकर दो बच्चियों से किया रेप