लखनऊ: CBSE की ओर से आयोजित CTET परीक्षा (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) में बड़ा मामला सामने आया है. यूपी के अलग-अलग जिलों में दूसरे अभ्यार्थियों के नाम पर परीक्षा दे रहे जाली 'साल्वर्स' गैंग को पकड़ा गया है. प्रयागराज, गोरखपुर और मुरादाबाद में छापेमारी के बाद यह गिरफ्तारियां हुई हैं. गिरफ्तार लोगों में शिक्षक और इंजीनियर शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. शुरूआत गोरखपुर से हुई थी.


इससे पहले यूपी एसटीएफ ने CBSE की ओर से आयोजित CTET परीक्षा में 'घपला' करते हुए एक शख्स को गोरखपुर से गिरफ्तार किया था. आरोपी किसी और के नाम पर यह परीक्षा दे रहा था. पकड़ा गया आरोपी, बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है. प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि उसने 50 हजार रुपए लेकर परीक्षा पास करने की गारंटी ली थी.


गौरतलब है कि कई स्थानों पर CTET की परीक्षा चल रही है. ऐसे में इस नए खुलासे ने सीबीएसई औऱ पुलिस दोनों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. पुलिस ने बताया कि एसटीएफ को मिली सूचना के आधार पर गोरखपुर के तारामंडल के कजाकपुर स्थित इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय में छापा मारा गया. यहां आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया.


पकड़े गए आरोपी का नाम यतिंद्र कुमार सिंह है. जांच में पता चला कि प्रतीक सिंह की जगह बैठ कर परीक्षा दे रहा था. इस मामले में अब दोनों से ही पूछताछ होगी. यह भी माना जा रहा है कि यह पूरा काम किसी गिरोह के जरिए किया जा रहा है. और इस परीक्षा में कई ऐसे लोग हो सकते हैं जो दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे हों. ऐसे लोगों की तलाश के लिए जांच गहन कर दी गई है.


यह भी पढ़ें: 


नौकरी के नाम पर नेट से ठगी, विदेश भेजने का झांसा देकर उड़ाए करोड़ों


MBBS में दाखिले के नाम पर ठगे 22 लाख, कर्नाटक के ठग ने गोरखपुर में बनाया शिकार