सूरत गैंगरेप मामला : पुलिस ने मामले में मानव तस्करी की धाराएं जोड़ीं
सूरत के पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने कहा , ‘‘ जिस व्यक्ति ने मां और बेटी दोनों को हर्ष सहाय गुर्जर को बेचा था, उसने उनके बदले 35 हजार रुपये मांगे थे. हम संभावित मानव तस्करी के एंगल की जांच कर रहे हैं और मामले में इससे संबंधित धाराएं जोड़ दी गई हैं. ’’
सूरत: सूरत में आठ वर्षीय एक बच्ची की रेप और हत्या मामले में पुलिस ने मानव तस्करी से संबंधित धाराएं जोड़ी हैं. पुलिस का कहना है कि बच्ची और उसकी मां मानव तस्करी की शिकार रही हो सकती हैं क्योंकि उन्हें उनके हत्यारोपी को सौंपने वाले व्यक्ति ने उनके बदले में 35 हजार रुपये की मांग थी.
बच्ची का शव मिलने से कुछ दिन पहले मिला था मां का शव
सूरत के पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से गिरफ्तार किए गए आरोपी ने लड़की और उसकी मां की हत्या करने की बात कबूल की है. अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि पंडेसरा क्षेत्र में बच्ची का शव मिलने से कुछ दिन पहले यहां के सचिन इलाके में जिस महिला का शव मिला था , वह बच्ची की मां थी.
शर्मा ने कहा , ‘‘ जिस व्यक्ति ने मां और बेटी दोनों को हर्ष सहाय गुर्जर को बेचा था, उसने उनके बदले 35 हजार रुपये मांगे थे. हम संभावित मानव तस्करी के एंगल की जांच कर रहे हैं और मामले में इससे संबंधित धाराएं जोड़ दी गई हैं. ’’
मां की हत्या की चश्मदीद थी बच्ची
अधिकारी ने बताया कि बच्ची गुर्जर द्वारा अपनी मां की हत्या किए जाने की चश्मदीद थी. उन्होंने कहा , ‘‘महिला को पिछले साल दीपावली के बाद सूरत लाया गया था. उसकी इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि वह आरोपी के साथ रहना चाहती थी जबकि आरोपी ने इसका विरोध किया क्योंकि वह पहले से शादीशुदा था. ’’
सूरत और राजस्थान में पुलिस टीम कर रही है संदिग्धों से पूछताछ
अधिकारी ने बताया कि घटना में कम से कम छह से सात लोग और शामिल हो सकते हैं और जांच के लिए एक पुलिस टीम राजस्थान में है.पुलिस ने बताया कि दूसरी टीम सूरत में संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.