मुंबई : स्थानीय अंबोली पुलिस ने एक 'जाली' इनकम टैक्स ऑफिसर को गिरफ्तार किया है. 51 वर्ष का यह शख्स एक कारोबारी को तीन लाख का चूना लगाने की फिराक में था. आरोपी का नाम श्याम मांद्रा बताया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पीड़ित ने ही इसकी शिकायत की थी जिसके बाद जाल बिछाया गया था.


यह भी पढ़ें : इंदौर : दुबई की हसीना का 'आंतक', पाकिस्तानी पति की 'कमाई' से नाखुश होकर बनाया 'किडनैपिंग गैंग'


गड़बड़ लेनदेन को लेकर उस पर आईटी विभाग की नजर है


कारोबारी को आरोपी ने बताया था कि कुछ गड़बड़ लेनदेन को लेकर उस पर आईटी विभाग की नजर है. लेकिन, यदि उसने तीन लाख रुपए दे दिए तो मामला रफादफा हो जाएगा. इसके बाद कारोबारी को शक हुआ और उसने अंधेरी(वेस्ट) पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देते हुए एफआईआर दर्ज करा दी.


यह भी पढ़ें : बिहार में दो शर्मनाक कांड : दुष्कर्म के बाद युवती को चलती ट्रेन से फेंका, फीस के लिए छात्राओं के कपड़े उतरवाए


रिश्वत की पहली किश्त देने के लिए एक होटल में बुलाया गया


पुलिस ने इसके बाद जाल बिछाया. आरोपी को रिश्वत के तीस हजार रुपयों की पहली किश्त देने के लिए एक होटल में बुलाया गया. पुलिस के लोग सादे वेश में वहां पहले से ही मौजूद थे. उन्होंने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया. उससे पूछताछ की जा रही है कि कहीं उसने अन्य लोगों को भी शिकार तो नहीं बनाया.