नई दिल्ली: चेन्नई से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपने पहले शायद ही कभी सुना होगा. एक अपराधी की पार्टी में बड़ी संख्या में अपराधी जमा हुए लेकिन तभी पुलिस वहां रंग में भंग डालने पहुंच गई. पुलिस ने देखा कि जन्मदिन का केक काटने के लिए दरांती का इस्तेमाल किया जा रहा था.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार की रात एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर का जन्मदिन था. बिनू नाम के इस बदमाश के भव्य जन्मदिन में उसके करीब 100 दोस्त आए थे. ये सभी लोग भी अपराधी थे. मुखबिरों के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि ऐसा कुछ होने वाला है.


इसके बाद पुलिस ने भी फिल्मी स्टाइल में पूरी प्लानिंग की और पार्टी की जगह को चारों ओर से घेर लिया. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देख कर हैरान रह गई कि केक काटने के लिए दरांती का इस्तेमाल किया गया था.


पुलिस को देख कर बिनू समेत कुछ अपराधी फरार हो गए जबकि पुलिस ने 60 से अधिक अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस ने मौके से हथियारों का ढेर, कई गाड़ियां और दोपहिया वाहन भी जब्त किए.