बागपत: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत से एक हिला देने वाला मामला सामने आया है. जिले के बड़ौत कोतवाली इलाके में एक किशोरी के साथ रेप किया गया और फिर उसे मुंह बंद रखने की धमकी दी गई. तीन दिन बाद मामला दर्ज हुआ तो पुलिस कार्रवाई शुरु हो गई है.

हिलवाड़ी गांव में दो भाइयों ने किशोरी को उसके घर से अगवा कर लिया और तमंचे की नोंक पर उसके साथ गैंगरेप किया. तीन घंटे बाद आरोपियों ने किशोरी को यह धमकी देकर भगा दिया कि पुलिस से शिकायत की तो छोटे भाई को गोली मार देंगे.

पीड़िता का पिता बहरा था इसलिए वह बेटी की आवाज सुन नहीं सका. आरोपी किशोरी को जबरन अपने घर ले गए और तमंचे की नोंक पर रेप की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने पीड़िता को उसके छोटे भाई को गोली मारने की धमकी दी.



किशोरी तीन दिन तक घर मे ही डरी सहमी बैठी रही. किशोरी की मां तीन दिन बाद घर आयी तो उसने आपबीती मां को सुनाई. यह सुनते ही किशोरी की मां उसे लेकर कोतवाली पहुंची और पुलिस से घटना की शिकायत की.

किशोरी की मां का आरोप है कि आरोपी लोग उनका पीछा करते करते कोतवाली भी आ पहुंचे और पुलिस से मिलकर समझौता करने का दबाव बनाया लेकिन उसने समझौता करने से साफ इंकार कर दिया और कार्रवाई की मांग की.

डीएसपी बड़ौत रामानंद कुशवाहा ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि आरोपी चाहे जो हो बक्शा नहीं जाएगा. पुलिस जांच करेगी और मामले की तह तक जाएगी.