मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में बीती रात बैंक का एटीएम लूट रहे चार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. इस हमले में एक आरक्षक घायल हो गया और बदमाश उसकी बंदूक लूटकर फरार हो गए.
कोलारस के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुजीत भदोरिया ने आज बताया कि कोलारस थाना क्षेत्र में बीती रात लगभग एक बजे सेंट्रो कार में सवार होकर आए लुटेरे आगरा मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे एसबीआई बैंक के एटीएम को लूट रहे थे.
इसी दौरान नगर में बाईक से गश्त पर निकले आरक्षक सुनील बंसल और अनित बुनकर ने उन्हें देख लिया और बदमाशों को पकड़ने के लिए आगे बढ़े. पुलिस को पास आते देख बदमाशों ने दोनों आरक्षकों पर सरिया से हमला बोल दिया. इस हमले में सुनील के सिर पर चोट आई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बदमाश उसकी बंदूक लेकर फरार हो गए.
उन्होंने बताया कि पुलिस छानबीन में बाद लूटी गई बंदूक को गुढ़ा रोड से बरामद कर लिया गया है. हमले में घायल आरक्षक को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है.
पुलिस आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 394, धारा 397 और अन्य सम्बद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
मध्यप्रदेश: एटीएम लूट रहे बदमाशों का पुलिस पर हमला, एक पुलिसकर्मी घायल
एजेंसी
Updated at:
23 Mar 2018 03:41 PM (IST)
पुलिस आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 394, धारा 397 और अन्य सम्बद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -