नई दिल्ली: दिल्ली के हाई प्रोफाइल शैलजा द्विवेदी हत्याकांड में आरोपी मेजर निखिल हांडा को पटियाला हाउस कोर्ट ने चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने मर्डर को लेकर कई अहम जानकारियां साझा की हैं. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया उससे साफ है कि इसके लिए पहले से साजिश की गई थी. उन्होंने यह भी बाताया कि आरोपी मेजर निखिल के सिर पर शैलजा के लिए जुनून सवार था. मर्डर से पहले निखिल और शैलजा करीब दो घंटे तक गाड़ी में दिल्ली रिंग रोड पर चक्कर लगाते रहे.


दिल्ली डीसीपी विजय कुमार ने बताया, ''जब मेजर अमित द्विवेदी ने डेड बॉडी की पहचान की तो हमने उनसे पूछा कि आपको किसी पर शक है, इस पर उन्होंने मेजर निखिल हांडा का नाम लिया. मेजर अमित ने शैलजा और निखिल को पहले भी बात करते सुना था. इसके बाद जब हमने शैलजा के सीडीआर निकाले तो पता चला कि करीब 3000 से ज्यादा कॉल और मैसेज निखिल ने शैलजा को किए थे. इसके बाद हमने मेजर निखिल हांडा से संपर्क करने की कोशिश लेकिन वो जवाब नहीं दे रहे थे. उन्होंने अपना फोन ऑफ कर लिया इसके बाद हमारा शक गहरा गया.''


डीसीपी ने बताया, ''काफी देर बाद मेजर निखिल हांडा की लोकेशन ट्रेस हुई तो पता चला कि वो मेरठ की ओर जा रहा है, ये बेहद अजीब था. उसके बच्चे का इलाज दिल्ली में चल रहा था. इसके बाद हमने एक टीम को मेरठ रवाना किया. यहां उसे गिरप्तार किया और सीसीटीवी में भी दिखी कार भी बरामद की.''


डीसीपी विजय कुमार ने बताया, ''सुबह करीब आठ शैलजा और निखिल के बीच मिलने की बात हुई. ये लोग करीब 11.15 बजे सेना के बेस कैंप में मिले. इसके बाद दो घंटे तक दिल्ली कैंट से लेकर रिंग रोड पर एम्स तक चक्कर लगाते रहे. इसके बाद दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास शैलजा को मारा और डेड बॉडी को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की.''


डीसीपी ने बताया, "आरोपी का प्लान था कि मेरठ में सुबह मौका मिलते ही या तो गाड़ी के टायर चेंज करवाएगा या फिर पूरी तरह खत्म कर देगा. आरोपी से पूछताछ से पहले उसके परिवार से भी पूछताछ कि गई उन्हें कितनी जानकारी है. हम आरोपी को मेरठ भी ले जाएंगे, इसके साथ दिल्ली में जहां जहां था उन सभी ठिकानों पर जाएंगे.''


डीसीपी के मुताबिक यह मर्डर पहले से साजिश करके किया गया है. डीसीपी विजय कुमार ने बताया, ''आरोपी से अभी तक हुई पूछताछ के मुताबिक ये प्री प्लांड मर्डर लग रहा है. शैलजा के लिए इतना जुनून दिखाना, चाकू लेकर चलना, इतना गहरा हमला करना दिखाता है कि यह सब कुछ पहले से प्लान करके किया गया है. 2015 आरोपी मृतक शैलजा के संपर्क में आया था, दोनों तरफ से बातें हुई लेकिन कॉल और मैसेज को देखकर लगता है कि आरोपी का व्यवहार पीड़ित की तरफ ज्यादा ही जुनूनी था.''


शैलजा मर्डर केस से जुड़ी अन्य खबरें



शैलजा हत्याकांड: चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया आरोपी मेजर निखिल हांडा


इस साल 3000 बार की शैलजा-मेजर हांडा ने फोन पर बात, हर दिन करते थे 10 से 15 मैसेज


शैलजा मर्डर केस: जानें- शनिवार को आखिर कैसे कत्ल को अंजाम दिया गया?


इन 5 कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस शैलजा के हत्यारे मेजर हांडा तक पहुंची


दिल्ली में कत्ल की गई मेजर की पत्नी थीं बला की खूबसूरत. देखें शैलजा की अनदेखी तस्वीरें


कभी शैलजा ने अपने बारे में कहा था, 'खुशमिजाज, जिंदादिल और खुशनसीब लड़की हूं '


ट्रेंड मॉडल थीं शादीशुदा सुंदरियों में जगह बनाने वाली मेजर की पत्नी शैलजा, 5 साल लेक्चरर भी रहीं