नई दिल्ली/नोएडा:  भारतीय समाज में हिंदू रीती-रिवाज के तहत शादी को सात जन्मों का साथ माना गया है. अग्नि को साक्षी मान कर लिए गए फेरों में दो लोग सात जन्मों तक एक दूसरे का साथ निभाने की कस्में खाते हैं. लेकिन हम जो खबर आपकों बताने जा रहे हैं उसे सुन कर आप सन्न रह जाएंगे.


नोएडा से पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि वह पहले शादी करती थी फिर लोगों को ठग कर चंपत हो जाती थी. यह महिला एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे ग्यारह लोगों को अब तक अपना शिकार बना चुकी है और जब बारहवें शिकार को अंजाम देने वाली थी तभी वो पुलिस के हत्थे चढ़ गई.


लोगों को चूना लगाने वाली यह दुल्हन अपंग और तलाकशुदा मर्दों को अपना शिकार बनाती थी, फिर शादी करके लूट कर फरार हो जाती थी. सुंदर दिखने वाली आरोपी महिला फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना जानती थी. इस ठगी के धंधे में आरोपी महिला की बहन और जीजा भी शामिल थे. पुलिस के मुताबिक यह महिला लोगों को नशा देकर उनके घर से नगदी और जेवरात लेकर फरार हो जाया करती थी. एक शहर में शिकार करने के बाद ये लोग दूसरे शहर की तरफ नए शिकार की तलाश में कूच कर जाया करते थे.


अपने ठग और लूट के इस धंधे को अंजाम देने के लिए मेघा और उसका गिरोह नोएडा सेक्टर 120 आम्रपाली के जोडिएक अपार्टमेंट में रहने लगा और अपने शिकार की खोज में जुट गया. पुलिस के मुताबिक केरल के लॉरेन नाम के शख्स की शिकायत पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की और एक फोन कॉल की बिना पर मेघा के गैंग को धर दबोचने में कामयाब हुई. मेघा, उसकी बहन प्राची और उसके जीजा देवेंद्र को कर्नाटक की पुलिस ने नोएडा पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया.


मेघा भार्गव ने अपनी बदमाश कंपनी के साथ लोगों को करोड़ो रुपये का चूना लगा चुकी है. मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली वाली मेघा ने पूणे, राजस्थान, मुंबई, केरल और यहां तक की अपने शहर इंदौर में भी लोगों को शिकार बना चुकी है.