Prithvi Shaw Brawl Case: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से हाथापाई के मामले में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सपना गिल और अन्य आरोपियों को 10,000 रुपए के निजी मुचलके पर कोर्ट से जमानत मिल गई है. जमानत मिलने के बाद सपना गिल एबीपी न्यूज से खास बातचीत की, जिसमें गिल ने बताया कि उस रात आखिर क्या हुआ था. गिल ने पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
'पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों ने मुझे मारा'
बातचीत के दौरान सपना गिल ने बताया कि गलती हमारी नहीं थी. पृथ्वी शॉ ने हमें मारा था. फिर उन्होंने हम पर ही एफआईआर कर दी. मैंने कोई सेल्फी नहीं मांगी थी. मैं उन्हें जानती भी नहीं हूं. आज तक उनका नाम भी नहीं सुना था. मैं केवल बड़े भारतीय क्रिकेटर का नाम जानती हूं. वह मेरे नजदीक खड़े थे. फिर भी में उन्हें पहचान नहीं पाई थी. मैं जब पुलिस कस्टडी में थी तब कई लोग मुझसे पूछ रहे थे, क्या हुआ है, तो मैंने बताया के पृथ्वी शॉ के साथ झगड़ा हुआ है, तो उन्होंने कहा के ये कौन है. उस रात क्लब में म्यूजिक काफी लाउड था, मेरे दोस्त सेल्फी मोड में वीडियो बना रहे थे. जिसके बाद पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त मेरे दोस्त को मारने लगे. उन्होंने मेरे दोस्त का फोन फेंक दिया.
'उन्होंने मेरे प्राइवेट पार्ट पर मारा'
सपना गिल ने चोट के निशान दिखाते हुए कहा कि वो 10 से 15 लोग थे और हम सिर्फ 2 लोग ही थे. मैंने उन्हें काफी रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने. मैंने कहा झगड़ा मत करो लेकिन फिर उन्होंने मुझे ही मारना शुरू कर दिया. उन्होंने मेरे प्राइवेट पार्ट पर मारा. बेसबॉल बैट से मेरे हाथ पर मारा. सपना गिल ने आगे बताया कि जो वीडियो सामने आया है उसमे आप देख सकते हैं कि पृथ्वी शॉ बेहद नशे में नजर आ रहे थे. वह गुस्से में भी थे. वह मेरे दोस्त को मारने वाले थे इसलिए मैं बीच में आई और फिर उन्होंने मुझे मारा.
'पुलिस ऑफिसर ने हमारी मदद की'
गिल ने कहा कि मैं और शोभित केवल दो लोग थे, इसलिए हमने पुलिस को कॉल करना शुरू किया और हमने उनका पीछा किया ताकि उनकी रिपोर्ट हम लिखवा सकें. ओशिवारा पुलिस स्टेशन के परिसर में जब वह पहुंचे तब वहां के पुलिस ऑफिसर ने हमारी मदद की. पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों ने हमसे माफी मांगी, पुलिस ने भी हमने पूछा क्या करना है, हमने बड़ा दिल दिखाया और उन्हें जाने दिया. लेकिन अगले दिन शाम को पृथ्वी शॉ ने खुद हमारी कंप्लेंट की. हालांकि हमारी गलती थी ही नहीं.
'मुझे सुसाइड करने के विचार आ रहे थे'
सपना गिल ने आगे कहा, 50,000 रुपए मैंने नहीं मांगे, अगर मांगे हैं तो आप हमें सबूत दिखाएं. यह इल्जाम बिल्कुल गलत है. पृथ्वी बेहद नशे में थे उन्होंने गाड़ी चलाते वक्त एक स्कूटी सवार को भी टक्कर मार दी थी. पुलिस ने क्या फुटेज निकले हैं इसकी जानकारी मुझे नहीं है लेकिन पूरी गलती पृथ्वी शॉ की है. उन्होंने मेरे साथ काफी गलत किया है. मैं जब पुलिस कस्टडी में थी तब में इतनी दुखी हो गई थी के मुझे सुसाइड करने के विचार आ रहे थे. आज हमने पुलिस में कंप्लेंट फाइल कर दी है. हम पूरी कोशिश करेंगे के हमे न्याय मिले.
ये भी पढ़ें: Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव हत्याकांड में साहिल के अलावा कौन-कौन हुआ है गिरफ्तार, जानें क्या हैं आरोप