Pune crime news: हडपसर थाने में एक महिला अपनी बेटी के साथ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराने आई थी. उसके दामाद ने माफी मांगने और पैरों में गिरने का बहाना कर विवाद न होने की बात कहते हुए चाकू से हमला कर दिया. पास ही मौजूद एक पीएसआई ने उसे रोक लिया जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया. पुलिस ने दामाद को गिरफ्तार कर लिया है .आरोपी की पहचान वडगांव शेरी निवासी मंगेश महादा तारे (30) के रूप में हुई है .
पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. घटना हडपसर थाने में शनिवार (11 फरवरी) को रात सवा आठ बजे हुई. मंजरी (45) चाकू लगने से घायल हो गई. मंजरी के पति दामोदर रामभाऊ पालवे (49) ने हडपसर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक वडगांव शेरी में मंगेश तारे और उसकी पत्नी पूजा रहते थे. पूजा अपने मायके आ गई क्योंकि उसके और उसके पति के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे.
पैरों पर गिरने के क्रम में मारा चाकू
शिकायतकर्ता, उसकी पत्नी और बेटी और पोता हडपसर थाने में दामाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे. इसकी जानकारी होने पर मंगेश भी थाने आ गया. मंगेश ने समझाने की कोशिश की कि उनके बीच कोई विवाद नहीं था. यह कहते हुए कि वह माफी मांगना चाहता है. उसने अपनी सास के पैरों पर गिरने के लिए झुकने का नाटक किया.
जैकेट में छिपा कर लाया था चाकू
उसने अपनी जैकेट से चाकू निकाल लिया और अपनी सास पर वार करने लगा. चाकू उसकी सास के गाल पर लगा. उनके पोते विराज के भी गाल पर चोट लगी थी. मंगेश फिर से हमला करने की तैयारी में था, लेकिन तभी पीएसआई संतोष गोरे ने उसका हाथ पकड़ लिया. पुलिस ने मंगेश को गिरफ्तार कर लिया है और एपीआई थोरबोले मामले की जांच कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Moradabad Crime: विश्व हिंदू परिषद के नेता को मारी थी गोली, अब पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार